Categories: वायरल

एक ऐसी खूनी गुड़िया…जिसे देख कांप जाती है रूह! बेहद खौफनाक है इसके पीछे की कहानी, सुन डर से थर-थर कांपने लगेंगे आप

Annabelle Doll Real Story: एनाबेल डॉल को लेकर दावा किया जाता है कि 1970 के दशक में, अमेरिका में एक मां ने अपनी बेटी डॉना को एक गुडिया खरीद कर दी थी। जो कार्टून कैरेक्टर रैगेडी ऐन की तरह देखने में लगती थी। शुरुआत में ये गुड़िया आम दिखती थी। लेकिन धीरे-धीरे इसने हलचल करनी शुरू कर दी।

Published by Preeti Rajput

Annabelle Doll Real Story: क्या आपने ‘द कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स’ की  सभी फिल्में देखी है। अगर देखी है तो आपको पता होगी कि उन्होंने अपनी दो फिल्मों में ‘एनाबेल डॉल’ का ज्रिक है। ‘एनाबेल डॉल’ सिर्फ फिल्म का हिस्सा नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी मौजूद है। इस डॉल को शापित या फिर खूनी गुड़िया भी कहा जाता है। इस गुड़िया पर अब तक कई फिल्में बन चुकी है, जिसमें इसे डरावना और खौफनाक दिखाया गया है। 

साल 2017 में रिलीज हुई थी ‘एनाबेल क्रिएशन’

साल 2017 में फिल्म ‘एनाबेल क्रिएशन’ सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती है। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने बताया था कि इस फिल्म को देखने के बाद उनकी भी रूह कांप उठी थी। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का रिव्यू दिया था। खास बात तो यह है कि ये फिल्म राइटर के दिमाग की उपज नहीं बल्कि एक सच्चाई है। 

क्या है एनाबेल डॉल की कहानी?

एनाबेल डॉल को लेकर दावा किया जाता है कि 1970 के दशक में, अमेरिका में एक मां ने अपनी बेटी डॉना को एक गुडिया खरीद कर दी थी। जो कार्टून कैरेक्टर रैगेडी ऐन की तरह देखने में लगती थी। डॉना उस समय नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और अपनी दोस्त एंजी के साथ रहती थी। जब उसकी मां ने बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उसे प्यारी गुड़िया दी, तो वह बहुत ज्यादा खुश हो गई। लेकिन कुछ ही दिनों में वह खुशी डर में बदल गई। क्योंकि वह गुड़िया बेजान नहीं उसमें जान मौजूद थी। 

आज भी मौजूद है ये गुड़िया

दरअसलस, शुरुआत में ये गुड़िया आम दिखती थी। लेकिन धीरे-धीरे इसने हलचल करनी शुरू कर दी।  डॉना और एंजी जब इसे रात को कुर्सी पर रखतीं, तो वह सुबह जमीन पर गिरी होती थी। उन्हें लगता था कि हवा या किसी कारण वह गिर गई होगी। हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों ने अजीब सी चीज महसूस की। गुड़िया हमेशा डॉना के कमरे में रखी जाती, लेकिन अक्सर एंजी के कमरे में मिलती थी। डॉना और एंजी का दोस्त लू जब भी इस गुड़िया को देखता, तो नर्वस हो जाता था। 

गलती से भी साथ लेकर न सोएं ये वाला गुड्डा! नहीं तो अटक जाएगी आपकी सांस, सोते हुए आती है ऐसी आवाज, जानकर निकल जाएगी चीख

Related Post
सात साल की बच्ची की हुई थी मौत

लू ने कई बार डॉना और एंजी से कहा था कि ये गुड़िया भूतिया है। लेकिन दोनों में से किसी ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। कुछ दिन बाद, कमरे में कागज मिले जिन पर बच्चे की लिखावट में ‘हेल्प लू’ लिखा था। फिर एक दिन जब डॉना घर लौटी, उसने देखा कि गुड़िया पर खून लगा हुआ है। उसे नहीं समझ आया कि यह सब कैसे हुआ। उसने तुरंत पैरानॉर्मल एक्टिविटी फॉलो करने वाले एक विशेषज्ञ को बुलाया। 

Video: नदी किनारे अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, गुंडों ने किया ऐसा हमला, निकल गई चीखें

कहां हैं एनाबेल डॉल?

विशेषज्ञ ने बताया कि इसी बिल्डिंग के पास एक सात साल की बच्ची एनाबेल हाइगिन की मौत हो गई थी। उसे बच्ची को यह गुड़िया काफी पसंद थी। वह डॉना, एंजी के साथ रहना चाहती थी। ये गुड़िया आज भी मौजूद है। लेकिन जिस तरह इसे फिल्मों में दिखाया गया है वह ऐसी नहीं है। ये गुड़िया कपड़े की बनी है और देखने में काफी प्यारी लगती है। ये गुड़िया आज भी पैरानॉर्मल एक्टिविटस्ट एड और लोरेन वॉरेन के घर में मौजूद है। उस समय लड़कियों ने वो गुड़िया आपने पास ही रख ली थी। जो एक बहुत बड़ी गलती साबित हुई। दोनों इस दुनिया में नहीं है, लेकिन ये गुड़िया आज भी वहां मौजूद है। 

 

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

INDIA VS SA T20I Series: भारत ने आखिरी मैच को 30 रनों से जीतकर सीरीज…

December 19, 2025