Viral Video: उत्तर प्रदेश में सावन शिवरात्रि पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्यूंकि मंदिर में नंदी महाराज को दूध पिलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें ये वायरल वीडियो यूपी के अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यहाँ मंदिर में पत्थर के नंदी महाराज दूध पी रहे हैं। पत्थर के नंदी महाराज के दूध पीने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। हर कोई उस मंदिर में प्रवेश करने को उत्साहित था।
वायरल हुआ चमत्कारी वीडियो
आपको बता दें, मंदिर में लोग श्रद्धापूर्वक पत्थर के नंदी महाराज को चम्मच से दूध पिलाने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नंदी महाराज की मूर्ति के पास लोगों की भीड़ लगी हुई है। वीडियो में लोग हाथों में चम्मच लिए नजर आ रहे हैं। लोग चम्मच से नंदी महाराज को दूध पिला रहे हैं। वीडियो में नंदी महाराज की मूर्ति के पास दूध गिरता भी देखा जा सकता है। वहीँ अचानक से धीरे धीरे चम्मच खाली हो जाता है।
Delhi-NCR Rain Live Updates: बारिश से दिल्ली में हाहाकार, जलभराव से आमजन परेशान
सैकड़ों लोगों ने पिलाया दूध
आपको बता दें, बच्चों को नंदी बाबा के जयकारे लगाते हुए सुना जा सकता है। वहीँ, यह पहला ऐसा वीडियो नहीं है ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। वहीँ पठानकोट के नरनोट जैमल सिंह के अंतर्गत आने वाले कोलियान चातक गाँव के शिव मंदिर में नंदी महाराज को दूध पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहाँ सैकड़ों भक्त चम्मच से नंदी महाराज को दूध पिलाते हुए दिखाई दिए।

