Mandir Viral Video: इन दिनों लोगों को वायरल होने का खुमार चढ़ गया है। वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक नीचे गिर सकते हैं। कहीं भी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘तड़पाओगे-तड़पा लो’ इस गाने पर ढेर सारे रील्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोगों को खूब व्यूज मिल रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर भी रील बनाती हुई नजर आती है। जिसको लेकर भारी आलोचना हो रही है। इस गाने पर लड़की मंदिर में रील बनाती हुई नजर आ रही है। जिसको लेकर लोगों का कहना है कि, मंदिर पर मोबाइल फोन बैन होना चाहिए।
लोगों में दिखा आक्रोश
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, श्रद्धा का मतलब शो ऑफ, रील्स, और फिल्मी स्टाइल नहीं होता। जो पूजा दिखावे में बदल जाए, वो भक्ति नहीं- बाजार बन जाती है। ऐसे ही लोग सनातन धर्म को बदनाम करने का मौका देते हैं। फिर कोई भी फेक बाबा बन जाता है और ये लोग ही उनके पीछे भागते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लड़की के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बताते चलें कि, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 198 हजार लोगों द्वारा देखा गया है। इसके अलावा, इस वीडियो को 4374 लोगों द्वारा पसंद किया गया है। तो वहीं, 344 लोगों ने कमेंट भी किया है।
A post shared by HRIDAYA INDIA | NEWS OF INDIA 🇮🇳 (@hridayaindia)
कौन है Ahmedabad Plane Crash का असली विलन? मर्चेंट नेवी ऑफिसर ने Video बनाकर खोल दी सारी पोल, सच्चाई जान रह जाएंगे दंग
लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, इसलिए कुछ लोगों को मंदिर में जाना वर्जित कर रखा था। इसके अलावा, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ऐसे लोगों से पूरा केदारनाथ भरा पड़ा है, जाओ जाकर देख लो। तो वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया, सच में ये आस्था है या दिखावा। इस तरह से अधिकतर यूजर ने इसकी जमकर आलोचना की है।

