Pune Pregnant Job Scam: देशभर में सोशल मीडिया पर ‘Pregnant Job’ का एक बहुत बड़ा स्कैम हो रहा है. यहां 44 साल के एक शख्स के साथ 25 लाख का लालच देकर 11 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया.
11 लाख का लगा चूना
यहां सोशल मीडिया पर शख्स ने एक ऐसा वीडियो (Pregnant Job Scam) देखा जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी. वीडियो में एक औरत नजर आ रही है. वह बेहद गंभीर आवाज में बोल रही थी, कि मुझे एक ऐसा आदमी चाहिए जो मुझे मां बनने का सुख दे सके. मैं उस आदमी को 25 लाख रुपये दुंगी. मुझे केवल प्रेग्नेंट होना है, रंग रुप, व्यक्ति कैसा है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
Pregnant Job के नाम पर हुआ फ्रॉड
यह वीडियो Pregnant Job नाम से बने एक पेज पर डाला गया था. पहले तो शख्स को यह बात बेहद अजीब लगी, लेकिन फिर 25 लाख के लालच के चक्कर में उसने वीडियो में दिए गए नंबर पर कॉल कर दिया. फोन उठाने वाले शख्स ने खुद को उस प्रेग्नेंट जॉब कंपनी का असिस्टेंट बताया. उसने ठेकेदार से कहा कि “इस काम के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. तभी उसे आईडी कार्ड समेत कई डॉक्यूमेंट देने होंगे.“
बड़ी चालाकी से ऐंठे 11 लाख
इसके बाद शुरु हुआ असली खेल. शख्स से रजिस्ट्रेशन समेत और भी कई चीजों के लिए पैसों की मांग की गई. 100 से ज्यादा ट्रांजेक्शन में 11 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए. शुरुआत में उसे भरोसा दिलाया गया कि सब कुछ प्रोसेस के लिए हो रहा है. जल्दी ही उसे महिला से मिलवाया जाएगा. लेकिन जैसी ही ठेकेदार ने बदले में सवाल करने शुरु किया, सामने वाले ने उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया.
पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल
शख्स को जल्द समझ आ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है. ठेकेदार में तुरंत इस फ्रॉड की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई और फिर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच करना शुरु कर दिया. जांच अधिकारी के मुताबिक, “यह ठगी सिर्फ पुणे तक सीमित नहीं है. पूरे देश में इस तरह के फ्रॉड होते हैं. लोग पैसों और लालच देकर पैसें ऐंठतें हैं.

