Categories: वायरल

मम्मी और चाची आपके पीठ पीछे… जब एक साथ फरार हुईं देवरानी-जेठानी, तब 11 साल के मासूम ने खोला चौंकाने वाला रहस्य, पतियों के उड़ गए होश

Devrani Jethani Extra Marital Affair: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से देवरानी-जेदानी के प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। पतियों के घर से बाहर जाते ही इनका रोमांस शुरू हो जाता, जिसकी भनक इनके बेटे को भी लग गई। एक दिन गांव के ही दो युवकों के प्यार में पागल ये देवरानी-जेठानी घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गईं।

Published by

Devrani Jethani Extra Marital Affair: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से देवरानी-जेदानी के प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। पतियों के घर से बाहर जाते ही इनका रोमांस शुरू हो जाता, जिसकी भनक इनके बेटे को भी लग गई। लेकिन इसके बावजूद दोनों ने रिश्तों की मर्यादा लांघ दी। और एक दिन गांव के ही दो युवकों के प्यार में पागल ये देवरानी-जेठानी घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गईं। अब इनके पति अपनी पत्नियों को ढूंढने की गुहार लेकर थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला जिले के डबरा के खेरी मोहल्ला से सामने आया है। जहां दो भाइयों की पत्नियां 28 जून 2025 से घर से लापता हैं। जेठानी के पति संतोष ने मीडिया को बताया कि वह और उसका छोटा भाई मजदूरी करने जाते हैं। इसी बीच कब उनकी पत्नियों के प्रेम संबंध शुरू हो गए, उसे पता ही नहीं चला। लेकिन उनके भागने के बाद, उनके 11 साल के बेटे ने बताया है- पापा, आपके और चाचा के जाते ही मम्मी और चाची दो युवकों को घर बुला लेती थीं। जब मैनें उन्हें देख लिया, तो वे मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। पिटाई के डर से बेटा भी घर में किसी को कुछ नहीं बता पाता था और आखिरकार दोनों महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं।

भाइयों ने पत्नियों के अपहरण का लगाया आरोप

संतोष ने डबरा के पिछोर निवासी दो युवकों पर अपनी पत्नी और भाई की पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। संतोष ने अपहरणकर्ताओं के नाम छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा बताए हैं। संतोष के मुताबिक, वह और उसका भाई भूपेंद्र रोज सुबह मजदूरी करने जाते थे और शाम को घर लौटते थे। इसी बीच, छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा उसके घर आते थे और अब उन्होंने उसकी पत्नी और उसके भाई की पत्नी का अपहरण कर लिया है।

वे नकदी और जेवर भी गायब

पीड़ित संतोष ने कहा कि उसकी पत्नी अपने 11 साल के बेटे को छोड़कर भाग गई है, जबकि छोटे भाई की पत्नी अपने बच्चे को लेकर भाग गई है। साथ ही, दोनों महिलाएं घर से करीब 2-3 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई हैं। इस संबंध में पीड़ित भाइयों ने 9 जुलाई को डबरा सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Related Post

प्रेमिका को IPS बनाने के लिए हरिद्वार से 121 लीटर की कांवड़ लाया 12वीं का लड़का, सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंशेसन बन गई अनोखी ‘लव स्टोरी’

पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी

इस मामले में, डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि दोनों पतियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों महिलाएं किन परिस्थितियों में घर से गायब हुई हैं।

Chhattisgarh Drunk Woman Video : ‘मेरे पति को आप लोग मार के गाड़ दोगे…’ नशे में धूत महिला का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, Video देख आप भी पकड़ लेंगे सिर

Published by

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025