Funny Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर कंटेंट की कमी नहीं है. पलक झपकते ही कोई नया वीडियो वायरल हो जाता है. आप दिन रात स्क्रोल करते रह जाएंगे नेट खत्म हो जाएगा लेकिन नया कंटेंट खत्म नहीं होता. अगर कंटेंट में कुछ भी अलग है तो उसे वायरल होने में जरा भा टाइम नहीं लगता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ खास है नहीं, वीडियो में तो कोई डांस है और न ही कोई स्टंट, फिर भी ये वीडियो सबको अपनी ओर खीच रहा है. आइए देखते हैं ऐसा क्या है वीडियो में-
क्या है वीडियो में?
वीडियो एक पतली सी गली का है जिसमें कुछ लड़कियां बैठकर रंगोली बना रही हैं. देखने में लग रहा है कि इनका कोई फेस्टिवल है इसलिए ये लोग रंगोली बना रही है. गली पतली होने की वजह से सब कुछ आस-पास दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हर कोई अपनी कल्पना से अलग और शानदार रंगोली बना रहा है. कहीं पर फूल की डिजाइन बन रही है तो कबीं दीपर और तरह-तरह की डिजाइन. रंगों की बाहर पूरी गली को शानदार बना देती है. कुछ देर तक सब कुछ काफी सुंदर नजर आता है, तभी एक दम से कुछ ऐसा हो जाता है जिसे किसी न नहीं सोचा. एक दम से मौसम बदल जाता है और बारिश शुरू हो जाती है. पहले तो लड़कियां किसी तरह अपनी मेहनत को बर्बाद होने से रोकती हैं, लेकिन फिर बारिश तेज हो जाती है और पूरी मेहनत खराब हो जाती है.
निराश हुई लड़कियां
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियों की मेहनत पर पानी फिर गया जिसकी वजह से लड़कियां काफी निराश रही और मुस्कुराई भी. ये वीडियो छोटा सा था लेकिन यादगार रह गया.

