Bhabhi-Devar Sexy Dance Video: शादी का घर हो और डांस ना हो ऐसा तो शायद ही कहीं होता होगा. डांस का नाम आए और देवर-भाभी (Bhabhi-Devar Sexy Dance) की जोड़ी ठुमके न लगाएं, तो शादी में रौनक ही नहीं लगत. ससुराल में देवर-भाभी का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है. वह एक भाई की तरह भाभी का ख्याल रखता है. इस रिश्ते में थोड़ी खटास होती है तो थोड़ी मिठास. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media)nपर देवर-भाभी की जोड़ी की डांस वीडियो आग की तरह वायरल (Viral Video) हो रहा है.
सेक्सी मूव्स से भाभी ने मचाया धमाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देवर-भाभी डीजे फ्लोर पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के गाने ‘रंग बल्ले बल्ले‘ पर ताल से ताल मिलाकर थिरकते नजर आ रहे हैं. मौका एक शादी समारोह का है और देवर भाभी की ये जोड़ी जमकर ठुमके लगा रही है. वीडियो को अब तक 1.4 Million से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भाभी का सेक्सी फिगर हर किसी को अपनी दीवाना बना रहा है.
A post shared by ♧︎︎︎✪सुनील_सारण_बाजोली✪♧︎︎︎ (@itz_sunil_saran_007)
‘आदरणीय पति देव…’ पत्नी ज्योति ने Pawan Singh को दिया करारा जवाब, झूठ का हुआ पर्दाफाश
भाभी-देवर की दमदार जोड़ी
सोशल मीडिया पर देवर और भाभी के डांस वीडियो ने धमाल मचा दिया है. दोनों एक दम मस्त होकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को itz_sunil_saran_007 इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-बहुत खूबसूरत. वहीं दूसरा यूजर ने लिखा- हॉट. वहीं एक लिखता है- गजब भाभी जी.

