Categories: वायरल

Cobra Viral video: कोबरा के सामने ‘नागिन डांस’ कर रहा था शख्स, फिर बज गया बैंड बाजा… वीडियो देख उड़ गये देखने वालों के होश

Cobra Viral video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जब मस्ती में डूबा एक शख्स न जाने क्या सोचकर कोबरा जैसे खतरनाक सांप के सामने 'नागिन डांस' करने लगा और फिर जो हुआ उसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।

Published by

Cobra Viral video: सांप किसी के सगे नहीं होते, इसी को लेकर एक कहावत चली है आस्तीन का सांप। दूध पिलाने के बाद भी यह आप पर हमला कर सकता है और आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जब मस्ती में डूबा एक शख्स न जाने क्या सोचकर कोबरा जैसे खतरनाक सांप के सामने ‘नागिन डांस’ करने लगा और फिर जो हुआ उसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।

कोबरा के सामने शख्स ने किया डांस

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स कोबरा के सामने इतनी बेफिक्री से नाचता हुआ दिखाई दे रहा था, मानो उसका जन्म से ही सांपों से गहरा रिश्ता हो। लेकिन, सांप आखिर सांप ही होता है। अगले ही पल उस जहरीले जीव ने अपना काम कर दिया।

वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स कोबरा के सामने नाचते हुए काटने वाला स्टेप करने लगता है। लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने कोबरा को हाथ में लेकर अपने गले में लपेट लिया। फिर क्या था। सांप ने पलटकर शख्स को डस लिया। लेकिन इसके बाद भी शख्स नाचता रहा। वीडियो में आगे शख्स के घायल हाथ की तस्वीर भी दिखाई गई है।

यह चौंकाने वाला वीडियो ट्विटर (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस यूजर ने लोगों को “साँपों से मत खेलो” कैप्शन के साथ चेतावनी दी है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 38 हज़ार बार देखा जा चुका है और लोग हैरानी से कमेंट कर रहे हैं।

Related Post

Surya Grahan 2025: किन-किन शहरों में दिखेगा 100 साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, क्या भारत में देख सकेंगे आप?

वीडियो पर आया लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट किया, “साँप किसी के दोस्त नहीं होते भाई। ज़िंदगी अनमोल है, इससे खिलवाड़ मत करो।” एक और ने कहा, “डेढ़ श्याना बनने का नतीजा।” एक और यूजर ने कहा, “पता नहीं लोग कोबरा जैसे साँप से खिलवाड़ करते समय क्या सोचते हैं।”

हालाँकि Inkhabar सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

दगाबाज निकला मनीषा का दूल्हा! शादी के 10 दिन बाद रातों रात वायरल गर्ल के साथ किया ऐसा कांड, बिलख-बिलख कर रो रही पीड़िता

Recent Posts

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026