Babul Supriyo Video: पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडियो पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिलचस्प और इमोशनल कहानी बताई है. वीडियो पोस्ट के जरिए उन्होंने एक पिता की मजबूरी और बच्चों की चाहत को बयां किया है.
दरअसल, बाबुल सुप्रियो ने रविवार को अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उनके बच्चे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित घर के बाहर खेलते नजर आ रहे हैं.
बाबुल सुप्रियो ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “एक बार रांची में एमएस धोनी के घर के गेट के सामने: यह मेरी छोटी बेटी नैना और उसका कजन भाई गोलू हैं, जो अपने दादा-दादी के साथ रांची घूमने गए थे और यह थाला यानी एमएस धोनी का गेट है. उनसे मिलने के लिए उन्होंने गेट के सामने यह सब किया. वॉचमैन से बात की, मेरा कार्ड दिया, कहा कि मैं भी एक मंत्री हूं, वगैरह-वगैरह.”
बच्चों ने बाबुल सुप्रियो को किया फोन
कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा- “जाहिर है, यह काम नहीं आया तो उन्होंने मुझे मदद के लिए फोन किया. उनका नाम लेने का तरीका बहुत मजेदार था. उन्होंने हर उस नाम का जिक्र किया जो उन्हें लगा कि मैं बहुत अच्छे से जानता हूं ताकि उनका नंबर मिल जाए. जब मैंने उनसे कहा कि यह नामुमकिन है. बहुत कम लोगों के पास एमएस धोनी का नंबर है और वह शायद ही कभी फोन इस्तेमाल करते हैं.”
बाबुल सुप्रियो को बच्चों ने किया ट्रोल
बाबुल सुप्रियो ने इसके बाद लिखा- “नतीजा, मुझे मैसेज और वॉइस नोट्स से बुरी तरह बुली और ट्रोल किया गया, क्योंकि मैं ‘एक बेवकूफ’ था. लेकिन, यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि एमएस धोनी ने पीढ़ियों से कितना प्यार कमाया है. सलाम है और सच कहूं तो, मुझे दुख हुआ कि मैं कुछ नहीं कर सका और कुछ कर भी नहीं सकता था.” फिलहाल उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

