19 Minute 34 Second Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकंड के एक वीडियो की खूब चर्चा है. हर कोई उस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहा है. इस वीडियो पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं. यही नहीं लोग वीडियो का लिंक भी मांग रहे हैं. अब आपलोगों के मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या है, जो लोग देखने के लिए टूट पड़े हैं. दरअसल, यह वीडियो एक कपल का है और दावा किया जा रहा है कि उसका MMS लीक हो गया है.
वीडियो में दिख रहा है कि कपल इंटिमेट हो रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं. इस कपल के एक नहीं बल्कि एक-एक करके कई प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर अब आ हो रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो रीयल है या फेक; इसपर भी लोग चर्चा कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह AI Deepfake से बनाई गई है. कुछ इसे असली बता रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद ये लड़की आई सामने
इस बीच कपल का वीडियो वायरल होने के बाद एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सामने आई है. लीक हो रहे एमएमएस में जो लड़की है; कथित तौर पर उसका नाम इस इंफ्लुएंसर से जोड़ा जा रहा है. इंफ्लुएंसर का दावा है कि वीडियो में उनके चेहरे को लगाकर वायरल किया जा रहा है. यह इंफ्लुएंसर Sweet Zannat है. Sweet Zannat का कहना है कि यह एक AI वीडियो है.
बता दें कि Sweet Zannat मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली है और इंस्टाग्राम पर डेली लाइफ वीडियोज डालती है. उनका इंस्टाग्राम की ID @sweet_zannat_12374 के नाम से है. वायरल वीडियो को लेकर Sweet Zannat ने कहा कि मुझे ध्यान से देखो और फिर वायरल वीडियो को भी ध्यान से देखो और सवाल पूछते हुए उसने कहा कि क्या मैं दोनों वीडियो से मिलती-जुलती लगती हूं?
Sweet Zannat ने क्या दावा किया?
साथ ही Sweet Zannat ने दावा करते हुए कहा वह 12वीं पास भी मुश्किल से पास की है और वायरल वीडियो में वह लड़की अंग्रेजी में बात कर रही है. Sweet Zannat ने बताया कि इस वायरल वीडियो की वजह से उनके फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जन्नत ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो को पोस्ट किए हैं और उसमें कह रही है कि वीडियो में नजर आ रही लड़की वो नहीं है.
Sweet Zannat का कहना है कि कोई उसको बदनाम कर रहा है और 19 मिनट वाले वीडियो में उसका नाम उड़ाया जा रहा है, जबकि उस वीडियो में वो नहीं है. लोग जन्नत को एमएमएस वाली लड़की समझ रहे हैं, जबकि जन्नत का लीक एमएमएस से कोई लेना देना नहीं है.
एक वीडियो में जन्नत का दावा है कि गांव में कुछ लड़कों ने एक लड़की वीडियो वायरल कर दिया था और उसमें मेरा नाम बताया जा रहा था, इसलिए मैं जस्टिस मांग रही हूं, जन्नत ने खुले तौर पर अपनी सारी बात इस वीडियो में बताई है और सफाई दी है.
एडल्ट वीडियो भी हो सकता है वायरल MMS
ऐसे में 19 मिनट का एक प्राइवेट MMS वायरल क्या हुआ, लोगों ने बिना सोचे-समझे मेघालय की एक मासूम लड़की को गलत पहचान कर ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिलहाल 19 मिनट का जो MMS वायरल हो रहा है, वह असली एडल्ट वीडियो भी हो सकता है. हालांकि, इसे लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. इससे पहले एक और बंगाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सोफिक एसके और सोनाली का वीडियो वायरल हुआ था.

