Home > वीडियो > Viral Video: बिना सबूत ड्राइवर को न मानें दोषी, इस क्लिप ने बदल दी लोगों की सोच!

Viral Video: बिना सबूत ड्राइवर को न मानें दोषी, इस क्लिप ने बदल दी लोगों की सोच!

ट्रक ड्राइवर ने डैशकैम वीडियो के जरिए सड़क हादसे का असली सच दिखाकर अपनी बेगुनाही साबित की, वीडियो सबूत ने पुलिस की उस धारणा को बदल दिया जिसमें हमेशा बड़े वाहन चालक को ही दोषी माना जाता है, इस घटना के बाद अब न्याय के लिए हर वाहन में डैशकैम कैमरा लगाने की मांग तेज हो गई है.

By: Sumaira Khan | Published: December 24, 2025 9:00:35 AM IST

एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद ट्रक ड्राइवर ने डैशकैम वीडियो के जरिए अपनी बेगुनाही साबित की, आमतौर पर पुलिस सीधे ड्राइवर को जेल भेज देती है, लेकिन इस वीडियो सबूत ने एक्सीडेंट का असली सच सबके सामने ला दिया, अब सोशल मीडिया पर लोग न्याय के लिए हर वाहन में कैमरा लगाने की पुरजोर वकालत कर रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement