Your browser doesn't support HTML5 video.
Tanya Mittal: हाल ही में तान्या मित्तल के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी वायरल दुबई में एंट्री के बारे में खुल कर बात की, जिसमें उन्होंने अपनी रॉल्स-रॉयस से जुड़ी बातों को क्लियर भी किया, साथ ही यह वजह भी बताई की वो बाकि घरवालों के साथ उस कॉमन बस में क्यों नहीं गईं? उनका कहना है की वो बिग बॉस के घर में पहले ही अकेलापन झेल कर आ चुकी थीं और अब वो दुबारा वही चीज नहीं देखना चाहती थीं जिससे उन्हें दुःख पहुंचे, साथ ही बताया की वो रॉल्स-रॉयस उन्ही के किसी रिलेटिव की थी न की हायर की हुई.

