Your browser doesn't support HTML5 video.
Live Performance in Qatar: कतर के स्टेज पर पिंक पॉप ब्यूटी तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने जब ‘आज की रात’ पर अपना दिलकश परफॉर्मेंस दिया, तो माहौल पूरी तरह रोमांच से भर गया, उनकी ग्लैमरस पिंक लुक, दमदार डांस मूव्स और दिलकश अदाओं ने दर्शकों को एक पल के लिए भी पलक झपकने नहीं दिया, फैंस उनकी हर स्टेप पर चीयर करते दिखे और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खूबसूरती और एनर्जी की जमकर तारीफ की, तमन्ना ने सच में स्टेज पर ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई बस यही कह उठा— ये रात सिर्फ तमन्ना के नाम.

