Your browser doesn't support HTML5 video.
Sonam Bajwa: सोनम बजवा (Sonam Bajwa) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) का व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग (Twinning look) लुक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दोनों ने अपने क्लासी और एलिगेंट स्टाइल से फैंस का दिल जीत लिया, सोनम की ग्रेसफुल अदा और हर्षवर्धन की डैशिंग पर्सनालिटी ने इस लुक को परफेक्ट फैशन मोमेंट बना दिया, इनकी शानदार केमिस्ट्री और कॉर्डिनेटेड स्टाइल ने फैशन लवर्स को खूब इंप्रेस किया, तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी और कहा – “ये दोनों हैं असली फैशन आइकन!”

