Your browser doesn't support HTML5 video.
Sonal on Iglesias Show: यह खबर पूरी तरह से ग्लैमर और सरप्राइज से भरपूर है, एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने हाल ही में मशहूर सिंगर (Enrique Iglesias) के कॉन्सर्ट में ऐसा धमाकेदार एंट्री लुक दिया कि सारी लाइमलाइट उन्हीं पर आ गई, सोशल मीडिया पर फैन्स कहने लगे, असली पार्टी तो यहां है, सोनल ने अपने स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अपीयरेंस से इवेंट में मौजूद सभी का ध्यान खींच लिया.

