Home > वीडियो > Bhabhi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा की एंट्री की खबरों पर शुभांगी अत्रे ने तोड़ी चुप्पी!

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा की एंट्री की खबरों पर शुभांगी अत्रे ने तोड़ी चुप्पी!

'भाभी जी घर पर हैं' की पुरानी अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे और वर्तमान अभिनेत्री शुभांगी अत्रे के बीच विवाद गहरा गया है, शिल्पा की शो में वापसी की चर्चाओं के बीच शुभांगी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति स्पष्ट की है, बिग बॉस विनर शिल्पा और शुभांगी का यह आमना-सामना अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

By: Sumaira Khan | Published: December 24, 2025 11:01:00 AM IST

‘भाभी जी घर पर हैं’ की पुरानी अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे की शो में वापसी की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, इन खबरों पर मौजूदा अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने चुप्पी तोड़ते हुए शिल्पा को करारा जवाब दिया है, बिग बॉस विनर शिल्पा के दावों और शुभांगी के पलटवार ने फैंस के बीच पुरानी यादें और नई बहस ताजा कर दी है. 

संबंधित खबरें

Advertisement