Your browser doesn't support HTML5 video.
Sherlyn Chopra Removal Surgery: शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने शरीर से ब्रेस्ट इम्प्लांट्स निकलवाए, जो महीनों से पीठ, गर्दन और कंधों में असहनीय दर्द का कारण बन रहे थे, मेडिकल जांच के बाद इम्प्लांट्स को ही दर्द की वजह पाया गया, उन्होंने सोशल मीडिया पर सर्जरी से पहले और बाद की अपडेट साझा करते हुए कहा कि वह “हल्का महसूस कर रही हैं” और फुर्ती, जीवन शक्ति (Vitality) और सहनशक्ति को वापस पाना चाहती हैं, फैंस ने उनके साहस और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए उनकी खूब प्रशंसा की है.

