Home > वीडियो > Shakira ने ‘Hips Don’t Lie’ पर फिर हिलाई अपनी लचीली कमर, डांस देखकर फैंस हुए बेकाबू!

Shakira ने ‘Hips Don’t Lie’ पर फिर हिलाई अपनी लचीली कमर, डांस देखकर फैंस हुए बेकाबू!

Shakira Dance Hips Don't Lie: शकीरा ने अपने सबसे यादगार गाने 'Hips Don't Lie' पर दोबारा जबरदस्त डांस करके सबको चौंका दिया है, वीडियो में उनके वही पुराने जादुई डांस स्टेप्स और गजब की एनर्जी देखने को मिल रही है, जिसे देखकर फैंस पागल हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने ट्रेंड सेट कर दिया है और लोग शकीरा को दुनिया की बेस्ट डांसर बता रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 31, 2025 2:33:34 PM IST

Shakira Dance Hips Don’t Lie: ग्लोबल सुपरस्टार शकीरा ने अपने मशहूर गाने ‘Hips Don’t Lie’ पर एक नया डांस वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, उनके मशहूर हिप-मूवमेंट्स और शानदार फुटवर्क को देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं, इस वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि शकीरा की उम्र भले ही बढ़ रही हो, लेकिन उनका डांस आज भी उतना ही जवान है.

संबंधित खबरें

Advertisement