Your browser doesn't support HTML5 video.
Shadab Jakati controversy: ’10 रुपये वाला बिस्कुट’ डायलॉग से देश भर में पहचान बनाने वाले मेरठ के यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर गंभीर विवाद में फंस गए हैं, उन पर अपनी को-स्टार इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगा है, खुर्शीद का दावा है कि शादाब के कारण उनका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा है और विरोध करने पर उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है, इंचौली थाना क्षेत्र के इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिससे शादाब की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

