Your browser doesn't support HTML5 video.
Salman Khan Performance In Qatar: सलमान खान (Salman khan) की हालिया स्टेज परफॉर्मेंस इतनी जोरदार और एनर्जेटिक रही कि मानो पूरे मंच पर ‘440 वोल्ट’ का करंट दौड़ गया हो, उनके एंट्री लेते ही दर्शकों में जबरदस्त जोश भर गया और हर मूव पर फैंस की तालियों और चीखों की गूंज सुनाई देने लगी, सलमान की पावर-पैकड डांस, दमदार स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेस ने इवेंट को यादगार बना दिया, उनकी परफॉर्मेंस के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस उनकी एनर्जी और स्टार पावर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

