Your browser doesn't support HTML5 video.
Riva Arora Age Controversy: अभिनेत्री रीवा अरोड़ा, जो अपनी कम उम्र के बावजूद परिपक्व और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं, लगातार सोशल मीडिया विवादों का हिस्सा बनी हुई हैं, यूजर्स अक्सर उन पर बोटॉक्स या लिप फिलर्स जैसे कॉस्मेटिक प्रोसीजर कराने का आरोप लगाते हैं, जिसके चलते मजाक उड़ाया जाता है कि वह “उम्र से बच्ची और शरीर से 22 की” लगती हैं.
हालांकि, रीवा इन आरोपों का खंडन करती हैं और इसका श्रेय अच्छे जीन्स को देती हैं, लेकिन उनकी तस्वीरों पर ट्रोलिंग जारी है, जो कम उम्र के कलाकारों पर ग्लैमर वर्ल्ड के दबाव को दर्शाती है.

