Your browser doesn't support HTML5 video.
Mandira Bedi reviling dress: मंदिरा बेदी के हालिया इवेंट (Mandira Bedi) लुक ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया,उनके रिवीलिंग और बोल्ड आउटफिट को देखकर फैंस काफी भड़क गए. कई लोगों ने मंदिरा की हिम्मत और आत्मविश्वास (Mandira Bedi reviling dress) की तारीफ की, जबकि कुछ उनकी उम्र और ग्रेस का हवाला देते हुए उन्हें ट्रोल शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कुछ युजर्स ने कहा- अब तुम बच्ची नहीं हो थोड़ा संभल जाओ, वहीं कुछ लोगों ने उनके इस स्टाइल को हद से ज्यादा बोल्ड बता दिया. इस लुक को लेकर ऑनलाइन खूब चर्चा ही रही है और मंदिरा का नाम एक बार फिर ट्रेंड में है.

