Home > वीडियो > वाइट आउटफिट में Priyanka Chopra का कातिलाना अंदाज: हालिया इवेंट में देसी गर्ल के स्वैग ने लूटी महफिल!

वाइट आउटफिट में Priyanka Chopra का कातिलाना अंदाज: हालिया इवेंट में देसी गर्ल के स्वैग ने लूटी महफिल!

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरनेशनल इवेंट में अपने 'खतरनाक' वाइट आउटफिट से तहलका मचा दिया है। ग्लोबल आइकॉन का यह लुक सोशल मीडिया पर छा गया है, जहाँ फैंस कह रहे हैं कि इतना जबरदस्त स्वैग सिर्फ और सिर्फ पीसी पर ही जचता है.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 10:12:29 AM IST

प्रियंका चोपड़ा ने अपने हालिया इवेंट में एक बेहद बोल्ड और स्टाइलिश वाइट ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींचा, फैंस उनके इस ‘खतरनाक’ लुक और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, लोग कह रहे हैं कि इस तरह का मुश्किल और स्वैग वाला फैशन कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है.

संबंधित खबरें

Advertisement