Home > वीडियो > Reception Night: परियों जैसी दिखीं नूपुर सैनन! स्टेबिन बेन संग रिसेप्शन की पहली झलक देख फैंस हुए फिदा!

Reception Night: परियों जैसी दिखीं नूपुर सैनन! स्टेबिन बेन संग रिसेप्शन की पहली झलक देख फैंस हुए फिदा!

नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन की खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, नूपुर ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए जो खास ब्राइडल कलर की ड्रेस चुनी, उसे देखकर फैंस पूरी तरह उन पर फिदा हो गए हैं और लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अपना 'रिसेप्शन नाइट' बिल्कुल सही तरीके से मनाया.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 11:12:42 AM IST

नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन की नई वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री और खुशी साफ झलक रही है, नूपुर की ब्राइडल शेड वाली खूबसूरत ड्रेस इस शाम की सबसे बड़ी हाईलाइट रही, जिसने सोशल मीडिया पर तारीफें बटोरीं, फैंस इस नई जोड़ी को ‘परफेक्ट कपल’ बता रहे हैं और नूपुर के लुक को अब तक का सबसे बेस्ट रिसेप्शन लुक मान रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement