Home > वीडियो > Newlyweds: शादी के बंधन में बंधने के बाद साथ नजर आए नूपुर और स्टेबिन, पहली झलक हुई वायरल!

Newlyweds: शादी के बंधन में बंधने के बाद साथ नजर आए नूपुर और स्टेबिन, पहली झलक हुई वायरल!

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने शादी के बाद अपनी पहली झलक दिखाकर फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है, नूपुर नीले रंग की खूबसूरत फ्रॉक में अपने पति स्टेबिन के साथ बेहद प्यारी और खुश नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर इस नवविवाहित जोड़े की सादगी देख फैंस "नजर न लग जाए" जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 13, 2026 1:50:15 PM IST

बॉलीवुड की नई नवेली जोड़ी नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार एक साथ नजर आए हैं, अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस के लिए नूपुर ने एक खूबसूरत ब्लू फ्रॉक चुनी, जिसमें उनका ग्लो देखते ही बन रहा था, उनके साथ उनके पति और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन भी काफी हैंडसम लग रहे थे, दोनों की केमिस्ट्री और चेहरे की मुस्कान ने यह साफ कर दिया कि वे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत को लेकर कितने उत्साहित हैं, उदयपुर में हुई इस शाही शादी के बाद कपल की इस पहली झलक को इंटरनेट पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement