Home > वीडियो > कौन है Noor Arora? ‘Namaste Ji’ के नाम से फेमस इन्फ्लुएंसर का क्या है असली Background? जानिए पूरा सच!

कौन है Noor Arora? ‘Namaste Ji’ के नाम से फेमस इन्फ्लुएंसर का क्या है असली Background? जानिए पूरा सच!

Noor Arora: सोशल मीडिया पर अब असली टैलेंट से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) बिक रही है, लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, चाहे वो दिखावा हो, ड्रामा हो या गलत पब्लिसिटी (Publicity) इस वीडियो में देखें कैसे सोशल मीडिया की दुनिया अब ध्यान खींचने की होड़ में बदल गई है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 20, 2025 12:45:09 PM IST

Noor Arora: सोशल मीडिया पर आजकल असली टैलेंट से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी का बोलबाला है, लोग फेम के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, चाहे वो दिखावा ही क्यों न हो? ऐसे ही सोशल मीडिया की एक इन्फ्लुएंसर दीक्षा गुलाटी (Diksha Gulati) उर्फ नूर अरोरा (Noor Arora) हर दिन नए-नए वीडियो और अपना वल्गर कंटेंट शेयर करती रहतीं हैं, वो एक मॉडल, एक्ट्रेस, क्रिएटर, पेंटर और फिटनेस इंफ्लुएंसर भी हैं, उनका मशहूर डायलॉग “नमस्ते जी” इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है, और लोगों को एंटरटेन करने में सबसे आगे रहती हैं, जहां कुछ लोग इनकी वीडियो देखना पसंद करते है वही कुछ लोग इन्हे यूजलेस (Useless) इन्फ्लुएंसर भी कहते है.

संबंधित खबरें

Advertisement