Your browser doesn't support HTML5 video.
Mahira Sharma: दिवाली 2025 पर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपने पीले सूट से सोशल मीडिया पर खूब तारीफे बटोरी, लेकिन उनके ‘सर्जरी वाले’ फेस को लेकर लोगों ने जमकर तंज कसे, एक तरफ लोग कह रहे हैं कि माहिरा (Mahira) का लुक था पूरी दिवाली वाइब्स (Diwali Vibe) तो दूसरी तरफ मिमबाजो ने चेहरा देखकर कह दिया की इसे तो सर्जरी से डॉक्टर तक ठीक नहीं कर सका.

