Your browser doesn't support HTML5 video.
Khushi Mukherjee: खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) के चीप और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है फैंस उनकी इस अजीबोगरीब और फटे आउटफिट वाली स्टाइल पर भड़के और मजेदार प्रतिक्रियाएँ दीं, कहते हुए कि “आधी नंगी होकर क्या दिखाना चाहती हो?” वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में ढेरों फनी और क्रिंज रिएक्शंस देखने को मिले.
खुशी (Khushi) ने अपने अजीब अंदाज और कॉन्फिडेंट स्टाइल से एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर फैंस के कुछ भी बोलने से वो नहीं रुकने वाली हैं.

