Home > वीडियो > Kareena Kapoor का व्हाइट कोर्सेट में ‘किलर’ लुक: बेबो के आगे फीकी पड़ीं आज की यंग एक्ट्रेसेस!

Kareena Kapoor का व्हाइट कोर्सेट में ‘किलर’ लुक: बेबो के आगे फीकी पड़ीं आज की यंग एक्ट्रेसेस!

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान को शहर में एक शानदार व्हाइट कोर्सेट टॉप में स्पॉट किया गया, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और फिट नजर आ रही थीं, उनके इस बोल्ड और क्लासी आउटफिट ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है और फैशन एक्सपर्ट्स इसकी तारीफ कर रहे हैं, मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ बेबो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड की असली 'स्टाइल क्वीन' हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 25, 2025 11:03:08 AM IST

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान ने मुंबई की सड़कों पर व्हाइट कोर्सेट पहनकर ऐसा जादू चलाया कि देखने वाले अपनी पलकें झपकना भूल गए, उनकी फिटनेस और स्टाइल को देखकर साफ लग रहा है कि वह आज की नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं, बेबो का यह कॉन्फिडेंट अवतार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां हर कोई उनकी उम्र को मात देने वाली सुंदरता की बात कर रहा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement