Your browser doesn't support HTML5 video.
Kapil Sharma At Launch Of KKKPk 2 :लॉन्च इवेंट में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जब ‘3 बीवियों’ के साथ ग्रैंड एंट्री मारी, तो माहौल ही मजेदार हो गया, उनकी अनोखी और फनी स्टाइल ने सबका ध्यान खींच लिया, इवेंट में कपिल का ह्यूमर पूरी तरह छाया रहा, और दर्शक उनकी इस एंट्री को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए, सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, और फैंस मजाक में कह रहे हैं कि “किस किसको प्यार करु 2 में तो असली बवाल होने वाला है.

