Your browser doesn't support HTML5 video.
Janhvi Kapoor Latest Look: बॉलीवुड की काबिल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुई थीं, जहां उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, क्योंकि जाह्नवी ने अपनी मां लीजेंड एक्ट्रेस ‘श्रीदेवी’ की पसंदीदा साड़ियों में से एक विंटेज साड़ी पहन रखी थी, जिसे देख उनके फैन्स भावुक हो गए और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करने लगे.
लोगों का कहना है कि जिस तहजीब और ग्रेस से जाह्नवी ने अपनी मां की साड़ी को कैरी किया है बेशक वो काबिल-ए-तारीफ है, साथ ही लोगों ने उनके इस लेटेस्ट लुक पर कमेंट की बरसात करते हुए लिखा कि जाह्नवी इस साड़ी में बिलकुल अपनी मां की परछाई लग रही हैं, देखें उनका यह वायरल वीडियो.

