Home > वीडियो > JDA की कार्रवाई: जयपुर में बिना अनुमति बनी 5 मंजिला इमारत गिराई, 2 घंटे चला ऑपरेशन!

JDA की कार्रवाई: जयपुर में बिना अनुमति बनी 5 मंजिला इमारत गिराई, 2 घंटे चला ऑपरेशन!

Viral Video: जयपुर के मालवीय नगर में जेडीए ने रविवार को एक पांच मंजिला अवैध इमारत को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त कर दिया, शनिवार को बेसमेंट की मिट्टी खिसकने के कारण यह इमारत झुक गई थी, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बन गया था, प्रशासन ने क्रेन का सहारा देकर स्थिति संभाली और दो घंटे की कार्रवाई में पूरी इमारत को गिरा दिया.

By: Sumaira Khan | Published: December 24, 2025 12:18:16 PM IST

Viral Video: जयपुर के मालवीय नगर इलाके में जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मंजिला अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया, यह इमारत बिना स्वीकृति के बनाई गई थी और शनिवार को बेसमेंट की मिट्टी खिसकने के कारण एक तरफ झुकने लगी थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, हादसे की गंभीरता और जान-माल के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत क्रेन की मदद से इमारत को सहारा दिया और रविवार को अधिकारियों की देखरेख में चले दो घंटे के विशेष अभियान में इसे सुरक्षित रूप से जमींदोज कर दिया.  

संबंधित खबरें

Advertisement