Home > वीडियो > IAS ‘टीना डाबी’ से हुई बड़ी चूक! गलत दिशा में सैल्यूट करना पड़ा भारी, गणतंत्र दिवस का वीडियो हुआ वायरल!

IAS ‘टीना डाबी’ से हुई बड़ी चूक! गलत दिशा में सैल्यूट करना पड़ा भारी, गणतंत्र दिवस का वीडियो हुआ वायरल!

Viral Video: IAS 2016 के Batch की फेमस IAS ऑफिसर टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो यह है, जिसमें वो कुछ ऐसी नामुनासिब हरकत करती दिखीं जिसके बाद से उनके पद के ऊपर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठाने लगे.

By: Sumaira Khan | Published: January 27, 2026 4:00:06 PM IST

Viral Video: IAS 2016 के Batch की फेमस IAS ऑफिसर टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो यह है, जिसमें वो कुछ ऐसी नामुनासिब हरकत करती दिखीं जिसके बाद से उनके पद के ऊपर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठाने लगे, दरअसल यह खबर आज ही यानी के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन की है जिसमें टीना को एक स्कूल में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया था, जिसके बाद वो सबके सामने गलत दिशा में सैल्यूट करती हैं, और यह चीज तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई, और अब टीना को लोगों की बातें सुनने को मिल रही हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement