Your browser doesn't support HTML5 video.
Horse Delivery: यह खबर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है — अब ट्रैफिक में फसे डिलीवरी बोय नहीं, बल्कि ‘घोड़ा एक्सप्रेस’ पर सवार डिलीवरी ही नई ट्रेंड बन गई है, बताया जा रहा है कि ब्लिंकित (Blinkit) और स्विग्गी (Swiggy) जैसे डिलीवरी पार्टनर अब ट्रैफिक जाम से बचने के लिए घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर पहुँचाने लगे हैं, वीडियो में देखा गया कि कैसे ये डिलीवरी बोय सिग्नल तोड़कर ‘शाही अंदाज’ में गैलॉप करते हुए पहुंचते हैं ग्राहक के दरवाजे तक, पब्लिक ने भी इसे मजाकिया अंदाज में लिया — कहा घोड़ा एक्सप्रेस सुपरफास्ट सर्विस.

