Your browser doesn't support HTML5 video.
Cute Couple Hina-Rocky: हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जैस्वाल (Rocky Jaiswal) की ऑन-सेट मस्ती हुई वायरल, दोनों की क्यूट केमिस्ट्री और प्यार भरी बातचीत ने फैंस का दिल जीत लिया, शूटिंग के बीच हुई उनकी ये हल्की-फुल्की बातें और मस्ती भरे मोमेंट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, फैंस कमेंट्स में उनकी जोड़ी को परफेक्ट कपल गोल्स बता रहे हैं, सच में, हिना और रॉकी की यह बॉन्डिंग देखकर हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहा.

