Your browser doesn't support HTML5 video.
Banaras Stage Show: गोरी नागोरी(Gori Nagori) ने बनारस के स्टेज पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया, उनका ‘स्टेज तोड़’ डांस देखकर पब्लिक बस तालियों और चीयर से माहौल को और गरमा देती रही, उनकी एनर्जी, स्टाइल और बोल्ड मूव्स ने स्टेज को पूरी तरह हिला दिया और लोग हैरान रह गए कि इतनी दमदार परफॉर्मेंस किसी शो में हो रही है या किसी महोत्सव में सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, और फैन्स उनके जलवे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

