Your browser doesn't support HTML5 video.
Ghunghat Dancer Indian Bahu: सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर घूंघट की ओट में छुपा टैलेंट सबके सामने आया, पहले अपने सुरों से लोगों के दिलों को जीतने वाली बहू ने अब डांस के अपने किलर मूव्स से दर्शकों को चौंका दिया, उनका जोश , ग्रेस और स्टाइल ने मंच पर ऐसा जलवा दिखाया कि हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका, इस नए अवतार ने फैंस के बीच उत्साह और चर्चा का तूफान खड़ा कर दिया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग उनके टैलेंट और संस्कृति की जमकर तारीफ कर रहे हैं, यह पल साबित करता है कि छोटा सा पर्दा भी बड़े टैलेंट को छुपा नहीं सकता, और दर्शक हमेशा नए अंदाज और जोश को साबित करता हैं.

