Home > वीडियो > Jodi Goals: गौरव-आकांक्षा और आवेज-नगमा का डांस देख फैंस हुए दीवाने, पूछा— कौन सी जोड़ी है बेस्ट?

Jodi Goals: गौरव-आकांक्षा और आवेज-नगमा का डांस देख फैंस हुए दीवाने, पूछा— कौन सी जोड़ी है बेस्ट?

टीवी स्टार गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला और डिजिटल सेंसेशन आवेज दरबार-नगमा मिराजकर का एक साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, देखें वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: January 8, 2026 11:42:48 AM IST

टीवी स्टार गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ और मशहूर इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार-नगमा मिराजकर एक ही फ्रेम में डांस करते नजर आए, “Pick Your Favourite Jodi” कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों जोड़ियों के बीच जबरदस्त डांस मुकाबला और केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनों जोड़ियों के मूव्स और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement