Funny Video : सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हा फॉक्स क्यूब (fox cub) 16 साल की सीनियर बिल्ली (cat) के साथ खेलते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है, छोटे फॉक्स की शरारतें और बिल्ली की मस्ती इस वीडियो को और भी प्यारा बना रही हैं. वीडियो देख फैंसलगातार कंमेंटस कर रहे हैं जैसे क्यूटनेस का सबसे प्यारा कॉम्बो और जानवरों की दोस्ती इंसानों को भी सिखा रही है प्यार का मतलब.

