Home > वीडियो > Exclusive: मिस्ट्री मैन का खुला राज! क्या मास्क वाले सिंगर तलविंदर को डेट कर रही हैं दिशा पटानी?

Exclusive: मिस्ट्री मैन का खुला राज! क्या मास्क वाले सिंगर तलविंदर को डेट कर रही हैं दिशा पटानी?

निश्चित रूप से! दिशा पटानी और पंजाबी सिंगर तलविंदर (Talwiinder) की डेटिंग की खबरें इस समय टिनसेल टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं, उदयपुर में नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के दौरान दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे और काफी करीब देखा गया, जिससे उनके अफेयर की चर्चा शुरू हो गई है.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 1:00:19 PM IST

दिशा पटानी को नुपुर सेनन की शादी में पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ हाथ थामे हुए स्पॉट किया गया है, अक्सर मास्क में रहने वाले तलविंदर इस दौरान बिना मास्क के दिखे और दोनों की केमिस्ट्री काफी क्लोज नजर आई, हालांकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर एयरपोर्ट पर साथ दिखना डेटिंग की ओर इशारा कर रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement