Your browser doesn't support HTML5 video.
Prayer Meet Of Dharam Paaji: धरम पाजी (Dharam Paaji) की प्रेयर मीट में पूरे बॉलीवुड ने भावुक माहौल के बीच उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी, सितारों की भीड़ उमड़ी रही और हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं,अपने प्रिय कलाकार को खोने का दुख सभी के चेहरों पर साफ झलक रहा था, परिवार के लिए यह क्षण बेहद कठिन रहा, क्योंकि भारी मन से इस दुख को स्वीकार करना उनके लिए आसान नहीं था, माहौल में शोक और सम्मान दोनों की गूंज थी, जहां हर कोई धरम पाजी की यादों को दिल में संजोए हुए नजर आया.

