Your browser doesn't support HTML5 video.
Oil Offer For Devali Locals: यह किसी फिल्म का हिस्सा लगता है, लेकिन हकीकत में झाड़ी में टैंकर पलट गया और इसके कारण सड़क पर तहलका मच गया, टैंकर से तेल गिरने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और डब्बे लेकर दौड़ लगाई, जिससे सड़क पर एक तरह का फिल्मी सीन बन गया, लोग इस घटना को देखकर हैरान भी हुए और मजेदार भी कहा जहां ड्राइवर का हाल किसी ने नहीं देखा बस सब तेल बटोरने में लग गए.

