Your browser doesn't support HTML5 video.
Designer Outfit: कबाड़ के गत्ते से बनी रैंप क्वीन ने फैशन की दुनिया में सबको चौंका दिया, साधारण से लगने वाले गत्ते को इतना क्रिएटिव अंदाज में पहनकर उसने रैंप पर कदम रखा कि देखते ही लोगों के होश उड़ गए, उसका स्टाइल, अटूट कॉन्फिडेंस और अनोखा डिजाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लोग इसे देखकर हैरान हैं कि कैसे साधारण चीजो से भी ग्लैमर और स्टाइल का जादू रचा जा सकता है.

