Home > वीडियो > Exclusive: जरा सी चूक और हो जाता बड़ा हादसा! जांबाज गार्ड ने जान पर खेलकर बचाई मासूम की जिंदगी!

Exclusive: जरा सी चूक और हो जाता बड़ा हादसा! जांबाज गार्ड ने जान पर खेलकर बचाई मासूम की जिंदगी!

एक अपार्टमेंट में खेलते समय एक मासूम बच्चा खुली लिफ्ट की गहराई में गिरने ही वाला था कि तभी वहां तैनात गार्ड देवदूत बनकर पहुंचा, सिक्योरिटी गार्ड ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए अपनी जान पर खेलकर बच्चे को मौत के मुंह से ऐन मौके पर बाहर खींच लिया, इस जांबाजी के वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है और हर कोई इस 'रियल लाइफ सुपरहीरो' को सलाम कर रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: December 25, 2025 1:59:46 PM IST

एक अपार्टमेंट में खेलते समय एक छोटा बच्चा अचानक खुली हुई लिफ्ट की गहराई (Shaft) की ओर बढ़ गया और गिरने ही वाला था, तभी वहां तैनात एक सतर्क सिक्योरिटी गार्ड ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर बच्चे को ऐन मौके पर गिरने से बचा लिया, गार्ड की इस जांबाजी और समय पर की गई कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया, जिसकी अब हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement