Your browser doesn't support HTML5 video.
Bhojpuri Bhabi :
दो साल पुराना एक शादी समारोह का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आम सी लड़की जिसका नाम माही पांडे (Mahi Pandey) बताया जा रहा है, स्टेज पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उस समय तो यह वीडियो सिर्फ मेहमानों तक सीमित था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर आते ही दोबारा वायरल हो गया है.
माही पांडे (Mahi Pandey) कोई जानी-मानी कलाकार नहीं हैं बस एक साधारण भाभी हैं, लेकिन उनके बेफिक्र मूव्स और नैचुरल एक्सप्रेशन्स ने लोगों का दिल जीत लिया, यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, अब तक यह वीडियो कहा था और कई लोग इसे “रियल टैलेंट” कहकर तारीफ कर रहे हैं, ये वीडियो दिखाता है कि अच्छा डांस और सच्चा टैलेंट कभी पुराना नहीं पड़ता, दो साल बाद भी माही पांडे का यह डांस क्लिप नए ट्रेंड्स को टक्कर दे रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है.

