Home > वीडियो > जब आयुष्मान और अपारशक्ति की मस्ती हुई आउट ऑफ कंट्रोल, वीडियो देख फैंस हुए हसीं से लोट-पोट!

जब आयुष्मान और अपारशक्ति की मस्ती हुई आउट ऑफ कंट्रोल, वीडियो देख फैंस हुए हसीं से लोट-पोट!

आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति का एक क्रेजी डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, अपारशक्ति ने इसे 'मैड हाउस' बताते हुए भाइयों के बीच की जबरदस्त मस्ती और बॉन्डिंग को दिखाया है, इस फनी और एनर्जी से भरपूर वीडियो को फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 10, 2026 8:41:02 AM IST

आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना का एक बेहद मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अपारशक्ति ने इसे “मैड हाउस” बताते हुए भाइयों के बीच के पागलपन और मस्ती को कैमरे में कैद किया है, इस धमाकेदार जुगलबंदी ने फैंस का दिल जीत लिया है और लोग इसे बेस्ट सिबलिंग बॉन्डिंग कह रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement