Categories: वीडियो

500 साल बाद लौटी अयोध्या की असली दिवाली, राम मंदिर में जश्न से झूम उठा आसमान…

Published by Nandani shukla

Your browser doesn't support HTML5 video.

500 साल बाद अयोध्या ने देखा ऐसा उजाला, जिसकी मिसाल इतिहास में कभी नहीं मिली रामलला के भव्य मंदिर में पहली बार दिवाली(Diwali) का पर्व इस ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाया गया, जहां लाखों दीयों की रौशनी ने अयोध्या को स्वर्ग बना दिया, भावनाएं और आस्था का ऐसा संगम हुआ कि पूरा देश झूम उठेगा,आतिशबाज़ी, भजन, और दीपों की जगमगाहट ने साबित कर दिया कि यह सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के इंतज़ार की जीत है,राम मंदिर में दिवाली का यह जश्न हर भारतवासी के लिए गर्व का महोत्सव हैं.

Nandani shukla

Recent Posts