Home > वीडियो > पी कर आया है क्या भाई? पेप्स ने ऐसा क्या कहा जिससे आया Arjun Bijlani को तगड़ा गुस्सा?

पी कर आया है क्या भाई? पेप्स ने ऐसा क्या कहा जिससे आया Arjun Bijlani को तगड़ा गुस्सा?

पैपराजी द्वारा "पति, पत्नी और वो" कहने पर अर्जुन बिजलानी बुरी तरह भड़क गए और सरेआम पूछा— "पी कर आया है क्या भाई?" अपनी पत्नी और ईशा मालवीय के सामने हुई इस भद्दी टिप्पणी पर अर्जुन का गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: January 4, 2026 3:08:41 PM IST

एक इवेंट में पैपराजी ने अर्जुन बिजलानी, उनकी पत्नी और ईशा मालवीय को देखकर “पति, पत्नी और वो” का भद्दा कमेंट कर दिया, इस टिप्पणी पर अर्जुन बुरी तरह भड़क गए और पैपराजी से पूछा कि क्या वह नशे में है और ऐसी बकवास क्यों कर रहा है, सोशल मीडिया पर अर्जुन की यह तीखी प्रतिक्रिया और ईशा मालवीय की मौजूदगी वाली वीडियो तेजी से वायरल और विवादित हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement