Your browser doesn't support HTML5 video.
Flop Fashion: अनन्या पांडे का काला लुक देखकर लोग बस हंसते ही रह गए, किसी ने कहा, ऐसे ही उठ कर आ गई हो क्या? रात में जादू नहीं चला, रंग का कुछ असर नहीं हुआ, एक्टिंग तो छोड़ो, फैशन सीखो सोशल मीडिया पर लोग उनके इस लुक का मजाक बना रहे हैं और मीम्स बनाने में जुट गए हैं, लगता है कि ये लुक उनके फैंस को हंसाने का एकदम परफेक्ट तरीका बन गया है, अब इस लुक के बाद कुछ अच्छा फैशन सेंस आएगा या ये ऐसे ही हसी का नमूना बनती रहेगी.
Published by Sumaira Khan
November 11, 2025 08:57:33 PM IST

