Amulya Rattan Controversy: आज कल हर दूसरी गली में आपको सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर रील या कुछ कंटेंट बनाते दिख ही जाएंगे, अब ऐसे में एक इन्फ्लुएंसर अमूल्या रतन का भी वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक पब्लिक प्लेस पर अपना वीडियो शूट करती हैं जिसके बाद उनकी वीडियो में से एक नॉर्मल सा आदमी गुजर जाता है, जिसका गुस्सा अमूल्या की शक्ल पर साफ दिखता है और इसी वजह से वो गुस्से में आ कर शख्स की परवरिश और तमीज तहजीब पर उंगली उठा देती हैं, जिसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो जाता है और इस बार लोग इन्फ्लुएंसर की तगड़ी क्लास लगा देते हैं, देखें वीडियो
7